सहारनपुर, अगस्त 1 -- गंगोह गंगोह की सरजमीं से खून का रिश्ता रखने वाले 1989 बैच के आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। उनके दादा का गंगोह से धरातल पर जुड़ाव होने और पारिवारिक जुड़ाव रहा है। गंगोह के मूल निवासी उनके दादा सीताराम गोयल ने यहां रहकर ही जीवन यापन किया। हालांकि उनके पिता जयप्रकाश गोयल का प्रारंभिक जीवन गंगोह में बीता, उसके बाद वे देहरादून में जाकर बस गए थे। शशि प्रकाश गोयल का जन्म व शिक्षा देहरादून में ही हुई और वे आईएएस बन गए। एसपी गोयल के मुख्य सचिव बनने की खबर से गंगोह में खुशी व्याप्त हो गई है। पारिवारिक सदस्य आईएमए अध्यक्ष प्रकाश गोयल व उद्योग व्यापार मंडल संयोजक दीपांशु गोयल, ईश्वर दयाल गोयल, अरविंद पाल कपूर, मनोज गोयल, मोल्हडमल गर्ग, नरेंद्र तायल, वरू...