सहारनपुर, जुलाई 8 -- नकुड़। डीएम ने नगर पालिका की जमीन को नजूल भूमि घोषित कर अवैध निर्माण कराने के दोषी तत्कालीन ईओ पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। साथ ही अवैध निर्माण हटवाने को भी कहा। डीएम के आदेश से अवैध कब्जा धारकों और पालिका कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। गंगोह के मोहल्ला गुलाम अली के सैयद बसारत अली ने 17 अक्टूबर 2024 को कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें बताया कि गंगोह निवासी ईश्वर दयाल गोयल ने गंगोह पालिका ईओ व कर्मचारियों से मिलीभगत कर गंगोह मजबता व खालसा अंदर हदूद के खसरा नंबर 7288 पर सड़क की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया है। कमिश्नर के निर्देश पर डीएम ने एसडीएम नकुड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाकर जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए थे। समिति में ईओ गंगोह, ईओ देवबंद व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ...