सहारनपुर, सितम्बर 22 -- पुलिस से हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल गोकश सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिसकर्मी बदमाश की गोली से बाल बाल बचें। गश्ती पुलिस दल ने गांव बुड्ढाखेड़ा के पास चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उक्त कामयाबी हासिल की। जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस पार्टी चेकिंग अभियान पर थी कि गांव बुड्ढाखेड़ा की ओर से बिना नम्बर की बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर रुकने के बजाय आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। मगर एक भी पुलिसकर्मी को गोली नही लगी, सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपियों ने बाइक मोड़कर गांव की तरफ भागने का प्रयास किया। मगर थोड़ी दूर जाकर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। उठकर उन्ह...