पिथौरागढ़, जनवरी 1 -- गंगोलीहाट। नगर में नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटी रही। गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर के साथ ही चामुंडा मंदिर, अम्बिका मंदिर, वैष्णवी मंदिर, पाताल भुवनेश्वर सहित में सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा। लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समुद्धि की कामना की। सबसे अधिक भीड़ हाट कालिका मन्दिर में रही। यहां लोगों को पूजा-अर्चना को कतार लगाकर इंतजार करना पड़ा। इधर भीड़ के कारण जाम की स्थिति भी पैदा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...