पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- गंगोलीहाट। महाकाली रामलीला कमेटी व सांस्कृतिक मंच के और से 92 वे वर्ष की रामलीला मंचन की शुरूवात हो गई है। मंचन के पहले दिन नदी सूत्रधार संवाद, ऋषि मुनी देव स्तुति, राम जन्म विश्वामित्र दशरथ संवाद, राम लक्ष्मण का विश्वामित्र के साथ वन गमन, ताडि़का, सुबहु, बारिच वध व अहिल्या तारण के दृश्यों का मंचन किया गया। बीती रात मुख्य अतिथि एसडीएम यशवीर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल, रावल गांव वार्ड के सभासद भगवत रावल ने दीप जलाकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। एसडीएम सिंह ने बताया कि बचपन में वह पांच किलोमीटर दूर रामलीला देखने जाते थे। कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड की संस्कृति को कई स्थानों पर देखने का अवसर मिला। उन्होंने सभी लोगों से राम के आदर्शों पर चलने को कहा, नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल ने कहा कि व...