पिथौरागढ़, मई 9 -- साइंस आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न प्रो. सी. एन. आर. राव एवं प्रों इन्दुमति राव ने वर्चुवली किया । प्रो. राव ने विद्यार्थियों व शिक्षकों से कहा कि विज्ञान में आगे बढ़ने के लिए जिज्ञासा का होना आवश्यक है। साइंस आउटरीच कार्यक्रम दूरस्थ क्षेत्र के उन बच्चों के लिए लाभदायक है जहां वैज्ञानिकों का पहुंचना मुश्किल है। शुक्रवार को हिमालयन ग्राम विकास समिति के सभागार में दो दिवसीय साइंस आउटरीच कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान प्रो. राव ने कहा कि कार्यक्रम विद्याार्थियों को वैज्ञानिकों से बातचीत करने, उनसे प्रश्न पूछने तथा विश्व में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को जानने में सहायक हो रहा है। यूकास्ट के महानिदेषक प्रो. दुर्गेश पंत ने उत्तराखण्ड की ओर से प्रो. राव का स्वागत किया। कहा कि उनका इस कार्यक्रम से ...