पिथौरागढ़, मई 27 -- पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में शहीद स्मारक के निर्माण के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सेवानिवृत्त करमवीर सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात की ।इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक के निर्माण को भूमि संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने वीसी के माध्यम से तहसीलदार गंगोलीहाट देवांश प्रताप को परियोजना के लिए आवश्यक प्रशासनिक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ भूमि हस्तांतरण को कहा। कहा कि पूर्व सैनिक समुदाय की भावनाओं और राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों को याद करने के लिए ऐसे स्मारकों का होना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...