पिथौरागढ़, जुलाई 13 -- गंगोलीहाट। नगर में रामलीला मंचन को लेकर तालीम शुरू हो गई है। श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष विजय शाह ने बताया कि नवरात्रों में होने वाली रामलीला मंचन के लिए तालीम शुरू कर दी गई है। बताया कि क्षेत्र की बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। उन्होंने अभिनय करने की इच्छुक महिलाओं से भी प्रतिभाग करने की अपील की है। यहां हारमोनियम वादक विशाल सोरियल, तबला वादक प्रियांशु कुमार, रामलीला कमेटी के सचिव गजेंद्र रावल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावल, किशन उप्रेती, कैलाश सिंह, धीरेंद्र बिष्ट, त्रिभुवन बिष्ट, प्यारेलाल साह, ललित उप्रेती, मनोज रावल, भगवत रावल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...