पिथौरागढ़, फरवरी 22 -- क्षेत्र में लंबे समय बाद मौसम ने फिर किसानों का साथ नहीं दिया। यहां बारिश नहीं होने से रबी की फसल चौपट हो गई है। जिससे किसान परेशान हैं। यहां सूखे के हालात बन गए हैं। स्रोतों में पानी कम हो जाने से लोग खेतों में सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। एक दशक में यहां मौसम पूरी तरह से बदहल गया है।पहले जहां क्षेत्र में फरवरी अंतिम व मार्च प्रारंभ में तक जहां कड़ाके की ठंड के साथ जम कर बर्फबारी होती थी। अब यह सब नहीं हो रहा है। नवंबर 2024 से अभी तक क्षेत्र में मात्र तीन दिन बारिश हुई है । शुक्रवार को भी हुई नाम मात्र की बारिश से रबी की फसल पर सूखे का संकट बना हुआ है। कई किसानों ने कहा बुवाई से लेकर खाद में जो लगाया है वह लौटना तो दूर बीज के बराबर भी खेत में राशन होना मुश्किल है। बारिश नहीं होने से यहां गेहूं की पौध मुरझाने लगी ह...