पिथौरागढ़, जनवरी 2 -- गंगोलीहाट। पिथौरागढ़ जनपद की बेरीनाग तहसील क्षेत्र स्थित प्राचीन मूसलेश्वर महादेव मंदिर में इस बार उतरायणी से शुरू होने वाला मेला शिवरात्रि तक चलेगा। पंचदश नाम जूना अखाड़ा के तपस्वी नागा संन्यासी महन्त गणेश गिरि महाराज ने बताया कि यह आयोजन एक विशेष दैवीय संकेत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्वयं भोलेनाथ ने सपने में दो महात्माओं के साथ प्राचीन गुफा में दर्शन दिए, जिसके बाद इस भव्य मेले और भंडारे का संकल्प लिया गया। बताया कि मेले का शुभारंभ आगामी 14 जनवरी को होगा, जो 15 फरवरी को शिवरात्रि के पर्व तक अनवरत चलेगा। उन्होंने मेरे के संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...