पिथौरागढ़, फरवरी 15 -- गंगोलीहाट। नगर में बिजली चोरी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को यूपीसीएल ने दो और लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों पर लाखों का जुर्माना भी लगाया है। कुछ समय पूर्व भी यूपीसीएल ने पांच लोगों को बिजली की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। नगर में यूपीसीएल के उपखंड अधिकारी आयुष चंद व अवर अभियंता हरीश सिंह सुगड़ा के नेतृत्व में टीम ने बिजली चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जीआईसी रोड स्थित दो आवासीय मकान में बिजली चोरी पाई गई। बिजली चोरी करने वाला एक उपभोक्ता राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से जुड़ा होना बताया जा रहा है। उपखंड अधिकारी चंद का कहना है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...