पिथौरागढ़, नवम्बर 28 -- गंगोलीहाट में बंद घरों के ताले टूटने के मामले की जांच हो गंगोलीहाट। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में उप्राडा के ग्रामीणों ने आवासीय व बंद पड़े घरों के ताले तोड़ने वाले प्रकरण में जांच की मांग उठाई है। स्थानीय प्रकाश चंद्र पंत, संजय पंत सहित अन्य लोगों ने बीते दिन एकत्रित होकर गंगोलीहाट थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। बताया कि गांव में विगत कई दिनों से अज्ञात लोग आवासीय व बंद पड़े घरों के ताले तोड़कर अन्दर रखे सामान को नुकसान पहुंचा रहे है। कहा विगत दिनों उप्राडा के अलावा जजुट व मल्लाधार गांव में भी ताला तोड़कर सामान को अस्त व्यस्त करने की घटनाएं सामने आयी है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द संबंधित व्यक्ति को पकड़ने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने में पूरन चंद्र, कमल पंत, विमल पंत, रविन्द्र पंत, जगत पंत, नीरज पंत, जगत राम, राजेन्द्र पं...