पिथौरागढ़, जून 30 -- गंगोलीहाट। कांग्रेस ने बरसात के मौसम में बारिश के कारण हो रही परेशानियों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया । कहा कि सड़कों पर बारिश का पानी बहने से लोगों को कई बार परेशानी हो रही है। सोमवार को गंगोलीहाट के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। उन्होंने नगर में नालियों के चोक होने से सड़कों में बह रहे गन्दे पानी का मुद्दा उठाया। क्षेत्र के पव्वाधार बेलपट्टी मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से हो रही कठिनाईयों,भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करने व नगर क्षेत्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांगा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...