पिथौरागढ़, फरवरी 2 -- गंगोलीहाट-पव्वाधार सड़क में एक कार रविवार सुबह मल्ला रोल के पास अनियंत्रित होकर 80 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी। वाहन में सवार सभी लोगों की चीख पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। घायलों को निकालकर सीएचसी केंद्र गंगोलीहाट भेजा गया। जिसमें तीन घायलों की स्थिति गंभीर होने पर अल्मोडा रेफर किया गया है। रविवार सुबह मल्ला रोल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और 108 की मदद से सीएचसी केंद्र भेजा। एसआई मोहम्मद आकिल सिद्दीकी ने बताया कि कार संख्या यूके 05 टीए 4569 मटेला से गंगोलीहाट की तरफ आ रही थी। जिसमें जगदीश सिंह व उनकी पत्नी ज्योति ,बेटी सृष्टि,जीविका, वाहन चालक नीरज व एक अन्य महिला पूजा शामि...