उत्तरकाशी, सितम्बर 1 -- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को बारिश के कारण कई स्थानों पर मलबा आने से घंटों बाधित रहा। नालूपानी, नेताला, नलूणा, चड़ेथी और डबरानी में मार्ग बारिश के कारण मलबा आने से सुबह ही बाधित हो गया। इन जगहों पर मार्ग करीब पांच घंटे बाद यातायात के लिए सुचारू हुआ। वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक कई स्थानों पर आवाजाही के लिए बंद पड़ा है। धरासू में यमुनोत्री हाईवे के लगातार बंद रहने और खुलने का सिलसिला जारी है। दोपहर बाद धरासू में मार्ग फिर से बाधित हुआ है। हालांकि, यमुनोत्री मार्ग सुबह हरेती और कल्याणी में बंद रहने के बाद खुल गया है। जिससे मुसाफिरों ने राहत की सांस ली। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार सुबह धरासू, नेताला, चड़ेथी, डबरानी में मलबा और बोल्डर आने से अवरुद्ध रहा। इन जगहों पर सुबह चार-पांच बजे मलबा आ ...