उत्तरकाशी, अगस्त 7 -- बुधवार को भारी बारिश के कारण भटवाड़ी से आगे कई स्थानों पर बाधित गंगोत्री हाईवे को गंगनानी तक यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। इससे आगे धराली तक मार्ग अभी तक बाधित पड़ा है। उधर, यमुनोत्री हाईवे पर निर्बाध रूप से यातायात सुचारू है। गत मंगलवार रात को हुई भारी बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से चड़ेथी के बीच करीब 50 मीटर हिस्सा वॉशआउट हो गया था। जबकि चड़ेथी से कुछ दूर आगे जाकर 200 करीब हिस्सा भूधंसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। इन जगहों पर बीआरओ ने मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया है। गंगनानी तक मार्ग सुचारू हो गया है। वहीं गंगनानी से करीब तीन किमी आगे नागराजा देवता मंदिर के समीप पुल बहने से आवाजाही बंद पड़ी है। डबराणी से करीब आधा किमी की दूरी पर करीब 100 मीटर हिस्सा धंसा है। इन स्थानों पर बीआरओ मा...