उत्तरकाशी, अगस्त 19 -- गंगोत्री हाईवे नालूपानी में बंद होने के कारण उत्तरकाशी में ठप पड़ी दूध, सब्जी,गैस सहित अन्य जरूरी सामान की सप्लाई चालू हो गई है। नालूपानी में 36 घंटे बाद हाईवे खुलने से राहत मिली है। जबकि, डबरानी में हाईवे बंद होने से हर्षिल-धराली में आपदा राहत कार्य में मुश्किल आ रही है।उत्तरकाशी में दूध-सब्जी की सप्लाई होने लगी नालूपानी के समीप गंगोत्री हाईवे सोमवार को 36 घंटे बाद सुचारु हो गया। हाईवे सुचारु होते ही रास्ते में फंसी दूध, फल-सब्जी और रसोई गैस की गाड़ी उत्तरकाशी पहुंच गई। हाईवे सुचारु होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश के कारण मलबा और पत्थर गिरने के कारण हाईवे रविवार सुबह से यातायात के लिए बंद हो गया था। करीब 36 घंटे तक मार्ग बंद रहने से जिला मुख्यालय सहित गंगाघाटी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की संकट गहराने लग...