जौनपुर, दिसम्बर 14 -- बदलापुर,हिन्दुस्तान संवाद। गौमुख गंगोत्री समाज के बैनर तले कावरियों का एक जत्था गंगोत्री ( हरिद्वार) से जल भरकर रोहित चरण मिश्र के नेतृत्व में देवघर जा रहा था जहां शनिवार की शाम बदलापुर पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों ने सरोखनपुर गांव स्थित एक रिसॉर्ट में कांवरियों का भव्य स्वागत किया।झारखंड के देवघर से कावरियों का एक जत्था 13 अक्टूबर को गंगोत्री से जल भरकर पैदल रवाना हुआ था। जहां 64 वें दिन बदलापुर पहुंचा। जत्थे में नंदलाल नरौने, राजू झा, रवि महाजन, सुमन झा, सिद्धार्थ कश्यप, उदयनारायण जजवाड़े, पिंटू चक्रवर्ती, सुमित झा व दीपक झाँ रहे। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य विश्व कल्याणार्थ है। हम लोग प्रतिदिन 20 से 22 किमी पैदल चलते है। आगे काशी विश्वनाथ का दर्शन करते हुए जनवरी के अंत तक देवघर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करेंग...