उत्तरकाशी, अप्रैल 15 -- चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सोमवार शाम को वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेते हुए गंगोत्री-यमुनोत्री में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को सभी कार्य शीघ्र पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि को यमुनोत्री धाम में स्नान घाट, वनवे मार्ग सुधारीकरण और घोड़ा पड़ाव में रेन शेल्टर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाने को कहा। साथ ही जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक सुधार करने और पैदल मार्ग पर अधिक ऊंचाई वाली सीढ़ियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हेलीपैड से धाम तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त करने के स...