भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अतिथि गृह में शनिवार को अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासभा की उपाध्यक्ष अर्पणा कुमारी ने की। बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने युवाओं में शिक्षा की चेतना बढ़ाने, सामाजिक एकता बनाए रखने और सांस्कृतिक परंपराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने पर जोर दिया। सदस्यों ने समाज को मजबूत करने और संगठन को विस्तार देने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...