आदित्यपुर, मई 13 -- आदित्यपुर। गंगोत्री नर्सिंग होम आदित्यपुर में धूम धाम से अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिस्टर फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केक कटिंग किया गया। इस दौरान अस्पताल के नर्सेस के अलावा मेडिकल स्टॉफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर जेएन दास ने नर्सिंग पेशे की महत्ता को रेखांकित किया और नर्सेस को सेवा, करुणा और मानवता के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ होती हैं, जिनकी सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणादायी है। आयोजन को सफल बनाने में भाग्यवती, अनीता, मनीषा, दीपाली, माधुरी, फूलकुमारी, प्रिया, डॉक्टर पंथोवी प्रसाद, एसके प्रसाद, सिस्टर नीलिमा, मारुति, ...