बुलंदशहर, मार्च 1 -- अनूपशहर। गंगोत्री धाम से मां गंगा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए सनातनी गंगा फाउंडेशन द्वारा निकाली गई श्री श्री अखंड गंग ज्योति मैराथन यात्रा का भव्य स्वागत किया। शुक्रवार को नगर के परशुराम घाट पर श्री श्री अखंड गंग ज्योति मैराथन यात्रा पहुंची। यात्रा में शामिल सनातनी गंगा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक कैप्टन प्रवीण कुमार, गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश रावल, आचार्य महादेव चैतन्य, आईडीपीटीएस के संस्थापक बीपी सिंहा व मशाल मैराथन धावकों का नगर संघ चालक सुनील गुप्ता, श्री रामचरितमानस प्रचार समिति के अध्यक्ष सौरभ गौड़, राष्ट्र चेतना मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सिंह, विवेक कुमार डौजी व स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। पुरोहित सौरभ गौड़, रवि शास्त्री, ईशान शर्मा ने...