देहरादून, जनवरी 11 -- Gangotri to Kedarnath New Route: चारधाम यात्रा के प्रति देशभर में बढ़ते रुझान को देखते हुए सरकार गंगोत्री से केदारनाथ के बीच एक नया रूट तैयार करने पर विचार कर रही है। इसके तहत भटवाड़ी से त्रियुगीनारायण के बीच नई सड़क बनाने की योजना है। इस नए रूट से गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी 150 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। गंगोत्री से केदारनाथ की मौजूदा सड़क दूरी 350 किमी के करीब है। जबकि पैदल यात्रा के एक पुराने रूट के तहत इन दोनों धामों की दूरी महज सौ किमी के आसपास है। अब इस पुराने रूट को ही सड़क मार्ग में तब्दील करने की योजना पर विचार चल रहा है। जिसके तहत उत्तरकाशी के भटवाड़ी से होते हुए घनसाली के बूढ़ाकेदार, गंगी और फिर रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण के बीच एक सड़क बनाई जाएगी। इस क्षेत्र में बीच बीच में पहले से ही कई सड़कें मौजूद ह...