उत्तरकाशी, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को गंगोत्री धाम में विशेष स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने भाग लेते हुए "एक पेड़ मां के नाम" लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने सभी को स्वच्छ पर्यावरण की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद विधायक के नेतृत्व में मंदिर समिति, पुलिस विभाग, नगर पंचायत गंगोत्री, स्वच्छता मित्र, आईटीबीपी, वन विभाग एवं श्रद्धालुओं के साथ स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक उन्मूलन, स्वच्छता और हरित जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर गंगोत्री स्नान घाटों की सामूहिक सफाई की गई। गोमुख पैदल मार्ग पर विधायक सुरेश चौहान ने "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का...