उत्तरकाशी, अप्रैल 7 -- गंगोत्री धाम के यात्रा नोडल अधिकारी एवं सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सोमवार को गंगोत्री धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने गंगोत्री धाम में क्षतिग्रस्त स्नान घाटों को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रारंभ से पूर्व सभी कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए। सचिव ने गंगोत्री हाईवे पर संकरी जगहों के चौड़ीकरण, डामरीकरण और सड़क सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा पड़ावों पर पार्किंग व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, और चेंजिंग रूम जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को भी समय पर पूरा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और यात्रियों के लिए बैठने, पेयजल और जलपान की पर्याप्त व्यवस्था ...