उत्तरकाशी, दिसम्बर 20 -- भटवाड़ी की पूर्व प्रमुख विनीता रावत ने उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव आनंद वर्धन से भेंट कर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड का जल्द विस्तारीकरण की मांग रखी। उन्होंने अवगत कराया कि क्षेत्र के निवासियों को वर्तमान में गंभीर यातायात समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सात ही धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन एवं सामरिक दृष्टि को देखते हुए आए दिन घंटों तक जाम रहने से आम जनता का दैनिक जीवन प्रभावित होता है। जाम की समस्या के कारण न केवल स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि यात्रियों और श्रद्धालुओं को भी अत्यधिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। आपातकालीन परिस्थितियों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। मुख्य सचिव ने पूरे विषय को गंभीरता से लेते हुए ऑल वेदर रोड का कार्य शीघ्र प...