उत्तरकाशी, जून 29 -- जिले में मानसून की दस्तक देते ही बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं। इसके चलते विभिन्न राज्यों से कांवड़ लेने आ रहे कांवड़ियों की मुस्किल भी बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रविवार को प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी।जिससे कांवड़ियों को भी उत्तरकाशी रोक दिया गया और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में शनिवार देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में परिक्षेत्र हुई अतिवृष्टि के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग देर रात को नेताला, मनेरी, लालढांग, नलूणा, बिशनपुर आदि स्थानों पर मलबा व पत्थर गिरने से बंद हो गया। मार्ग पर यात्रियों की मुस्किलों को देखते हुए प्रशासन ने दोनों धामों की यात्रा रोक दी। इससे गंगोत्री-गौमु...