पिथौरागढ़, नवम्बर 12 -- पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में नशामुक्ति पर पत्र लेखन प्रतियोगिता हुई। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारह और बारहवीं के छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने नशे से समाज में फैल रही बुराई और स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में अपने विचारों को लिखा। प्रतियोगिता के लेकर छात्राएं उत्साहित नजर आई। प्रधानाचार्य हंसा धामी और प्रवक्ता शहजादी गौसिया ने बताया कि सीईओ कार्यालय की ओर से आज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...