पिथौरागढ़, अप्रैल 20 -- पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया। बीते रोज छात्राओं ने विद्यालय परिसर में सफाई करने के साथ ही झाड़ियां काटी। बाद में उन्होंने विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण भी किया। छात्राओं ने स्थानीय लोगों को भी अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने को भी प्रेरित किया। यहां प्रधानाचार्य श्रीमती हंसा धामी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मीना पांडे, प्रवक्ता शहजादी गोसिया, रेवती मेहता,गंगा पुनेठा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...