पिथौरागढ़, जून 5 -- पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। गुरुवार को प्रधानाचार्य हंसा धामी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान मेयर कल्पना देवलाल ने छात्राओं को पर्यावरण की बिगड़ती सेहत को संवारने के लिए प्रेरित किया और शपथ दिलाई। इस दौरान शिक्षिकाओं, छात्राओं सहित अन्य लोगों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी, प्रवक्ता शहजादी गौसिया, पार्षद अनिल जोशी, भागीरथी देवी, तीरथ नाथ द्विवेदी, मुकेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...