पिथौरागढ़, जुलाई 13 -- पिथौरागढ़ के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय की छात्राओं ने त्रिस्तरीय चुनाव प्रणाली के बारे में जाना। पंचायत चुनाव को देखते हुए शनिवार को विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रवक्ता राजनीति शास्त्र बिंदु कोहली ने छात्राओं को पंचायती राज व्यवस्था की तीन स्तर से संबंधित जानकारी दी। साथ ही जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए अपनाई जाने वाली प्रणाली, उनके अधिकार, कार्य आदि के बारे में बताया। बाद में छात्राओं के बीच त्रिस्तरीय चुनाव प्रणाली विषय पर प्रश्नोत्तरी भी कराई गई। प्रधानाचार्य हंसा धामी व प्रवक्ता शहजादी गोसिया ने बताया कि पहले तीन स्थान में रहे विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने छात्राओं से अपने आसपास जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताने और पंचायत...