रिषिकेष, अगस्त 17 -- भारी बारिश के चलते पहाड़ का सफर कठिन हो गया है। ऋषिकेश-गंगोत्री और बदरीनाथ मार्ग पर लगातार मलबा गिर रहा है। जिसे हटाने में एनएच प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। रविवार को दोनों मार्गों पर विभिन्न स्थानों पर जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी रहीं। कौड़ियाला के पास हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया गया लेकिन पहाड़ का सफर तय करने वालों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा गिरने का सिलसिला दिनभर चला। कौड़ियाला, व्यासी और शिवपुरी के पास भी मलबा गिरता रहा। हालांकि जेसीबी मशीन दिनभर मलबा हटाती रही, लेकिन इससे यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई। मलबा हटाने के कार्य के चलते जाम लगता रहा। यहीं हाल गंगोत्री हाईवे का भी रहा। मार्ग पर प्लासडा और आगराखाल के समीप भूस्खलन होता रहा। भूस्खलन के च...