कोडरमा, अप्रैल 10 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर रोड स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट के दो फ्लैट में चोरों ने एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसमें चोरों ने लाखों रुपए के गहने समेत अन्य सामानों की चोरी कर लिया हैं। हालांकि चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिन दो घरों में चोरी हुई है, उन दोनों घरों के गृह स्वामी बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है। इधर मामले की जानकारी देते हुए गृह स्वामी वेद प्रकाश सिंह की मां ने बताया कि उनका बेटा और बहु अपने बच्चों के साथ ईलाज के लिए भेल्लोर गया हुआ था। इसके बाद मैं अपने पुस्तैनी घर पहाड़पुर गई हुई थी। मंगलवार को बेटे ने झुमरीतिलैया स्थित आवास आ जाने को कहा। इसके बाद मेरा नाती जो झुमरीतिलैया शहर के ही अड्डी बांग्ला रोड में रहता है, वह मुझे मेरे फ...