भभुआ, नवम्बर 20 -- परिजन लगा रहे हैं हत्या, अभी तक थाने में नहीं दिया गया आवेदन पुलिस कर रही है मामले की जांच, हत्या या आत्महत्या की चर्चा तेज चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गंगोडीह गांव में आम के पेड़ से लटकता एक युवती के शव को पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया। मृतका की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी महेंद्र बिंद की 17 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे किशोरी के भाई विनोद प्रसाद ने बताया कि गंगोडीह गांव में उसकी बहन की शादी होने वाली थी। उसी गांव का एक युवक उसकी बहन को बहला- फुसलाकर अपने घर बुला लिया। जब हमलोगों को पता चला तो उसके घर पर वार्ड सदस्य, सरपंच और अगल-बगल के लोगों को लेकर पहुंचे। दोनों तरफ से बातचीत कर समझौता हुआ। फिर लड़की बोली कि हम घर नहीं जाएंगे यही पर रहेंगे। उसने कह...