अमरोहा, जनवरी 29 -- समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने एसडीएम से मुलाकात की। संविधान की प्रस्तावना और बुके भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय में चोरी का खुलासा किए जाने पर प्रभारी निरीक्षक को भी सम्मानित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के अध्यक्ष रामवीर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को एसडीएम विभा श्रीवास्तव से मिला। उन्हें बताया कि कई शरारती लोग स्कूलों में जाकर शिक्षकों को धमकाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो अवगत कराएं। उधर, शिक्षक संघ ने हाल ही में पिपलौती खुर्द प्राथमिक विद्यालय में चोरी के मामले का खुलासा करने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रविंद्र प्रताप सिंह को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया। इस दौरा...