अमरोहा, नवम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव जयतौली के प्राथमिक विद्यालय से छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहे प्रधानाध्यापक की मंगलवार शाम हापुड़ जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में कोहराम मचा है। खबर लगते ही साथी अध्यापकों में शोक की लहर दौड़ गई। कई अध्यापक मौके की ओर रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से जनपद मेरठ के मलियाना निवासी 40 वर्षीय विजेंद्र सिंह पुत्र गंगासरन सिंह वर्तमान में विकास खंड गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय जयतौली में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। मंगलवार दोपहर अवकाश के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। परिजनों के मुताबिक हापुड़ जनपद के सलारपुर के पास सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में विजेंद्र सिंह की मौत हो गई। खबर लगत...