दरभंगा, अगस्त 5 -- जाले। राज्य सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से रतनपुर स्थित प्रसिद्ध गंगेश्वरस्थान में श्रावणी मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया है। इसके तहत आगामी आठ और नौ अगस्त को दो दिवसीय मेला महोत्सव मनाया जाएगा। यह निर्णय बाबा गंगेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति की बैठक में लिया गया। आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने पूरब खाली परती में कार्यक्रम के लिए स्थल का चयन किया गया। आठ अगस्त को माता रत्नेश्वरीस्थान, रतनपुर से गंगेश्वरस्थान तक कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसी दिन बाबा गंगेश्वरनाथ का विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा। अगले दिन नौ अगस्त को समारोह मंच से दिन के तीन बजे से रात के 10.30 बजे तक महोत्सव का अतिथियों द्वारा विधिवत उद्घाटन, अतिथियों का स्वागत एवं संबोधन और मिथिला सहित मगध के नामचीन कलाकारों से सांस्कृतिक...