दरभंगा, जुलाई 15 -- जाले। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले की सीमा पर जाले प्रखंड के रतनपुर स्थित पौराणिक महत्व के शिवालय गंगेश्वरस्थान में पहली सोमवारी के अवसर पर जलाभिषेक करने को लेकर इलाके के शिवभक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का उत्साह एवं उनकी आस्था चरम पर दिखाई दी। सोमवार की अलसुबह चार बजे बाबा गंगेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शिव नारायण ठाकुर, उपाध्यक्ष महेश्वर ठाकुर, सचिव संजीव कुमार चौधरी, सह सचिव प्रियांशु कुमार आदि की मौजूदगी में तापस समाज के रूपेश झा की ओर से बाबा गंगेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना, जलाभिषेक और महाआरती हुई। इसके बाद शिवभक्तों के जलाभिषेक के लिए पट खोल दिया गया। अधिकतर शिवभक्त ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायती स्थित पौराणिक महत्व के गौतम कुं...