शामली, जुलाई 18 -- थाना क्षेत्र के गांव गंगेरु मार्ग पर खंभे में दौड़े करंट से पालतू घोड़े की मौत हो गई। करंट लगने के बाद घोड़े की मौत से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग को मामले की जानकारी देकर आपूर्ति को बंद कराया। थाना क्षेत्र के गांव गढी दौलत निवासी जाकिर घोड़ा बग्गी से ढुलाई का कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की सुबह जाकर घोड़े को लेकर गंगेरु मार्ग पर घास चराने के लिए गया था। घोड़े को छोड़कर पीड़ित ग्रामीण एक स्थान पर बैठ गया। इसी दौरान घोड़ा घास चरता हुआ एक विद्युत खंबे के पास पहुंच गया। जहां पर आ रहे हैं हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर घोड़े की पल भर में मौत हो गई। उक्त दृश्य को देखने के बाद जाकिर व उसके आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। किसी तरह विद्युत आपूर्ति बंद करवा कर ...