नैनीताल, सितम्बर 29 -- मुक्तेश्वर। धारी क्षेत्र के गंगुवाचौड़ में स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ ही वन विभाग की टीम और व्यापार मंडल भटेलिया ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के दौरान सभी ने क्षेत्र की सफाई की और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली। साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली गई। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष भटेलिया कृष्णा बिष्ट, प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह भैसोड़ा, हरीश नयाल, दीवान सिंह, चंद्रा बिष्ट, बसंती आर्या और आरती आर्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...