अलीगढ़, सितम्बर 29 -- गंगीरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव हसीना जगमोहन पुर निवासी राजरोशनी पत्नी किशनपाल उम्र लगभग 45 वर्ष पति पत्नी दोनों ही घर में रहते थे पति भट्ठा पर मजदूरी करता है पति सुबह लगभग 10 बजे घर से भट्टे चला जाता है और वापस शाम को 6 बजे घर पर आता है इनके पास कोई संतान नहीं है । रविवार की सुबह पति जब घर से भट्टे पर मजदूरी करने चला गया। शाम को जब घर वापस आया तो उसने देखा घर घर के अगन में मक्का फैली हुई हे। ओर आंगन में हाथ की हरि चूड़ियां भी टूटी पड़ी थी । गांव के चौकीदार ने थाना पुलिस को सूचना दे दी गांव में हत्या हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई मौके पर सी ओ छर्रा धनंजय सिंह भी पहुंच गए । बाद में फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गईं । पुलिस जांच में जुट गई पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया । सी ओ...