अलीगढ़, जुलाई 24 -- n गंगीरी तहसील बनाओ संघर्ष समिति ने डीएम से मिलकर रखी मांग, पोस्टर लगाए अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अकराबाद, छर्रा के बाद अब गंगीरी को तहसील बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। बुधवार को गंगीरी तहसील बनाओ संघर्ष समिति ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और कलक्ट्रेट सहित अन्य स्थानों पोस्टर लगाए। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि गंगीरी की क्षेत्रीय जनता की बुलन्द आवाज पर वर्ष 2009 में तत्कालीन सरकार द्वारा गंगीरी को तहसील बनाये जाने के सम्बन्ध में सर्वेकार्य करा चुकी है। तहसील के मानकों के अनुसार गंगीरी में डाकघर, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, 132 केवी बिजली घर, 32 केवी बिजलीघर, थाना कोतवाली, डिग्री कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, इण्टर कॉलेज संख्या- 9, राजकीय कन्या हाईस्कूल, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, कस्त...