मिर्जापुर, सितम्बर 26 -- विंध्याचल। जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विंध्य धाम में पांचवे दिन गीता स्वामी शताब्दी इंटर कॉलेज महुआरी कला के छात्रों ने पर्यावरण प्रदूषण,ग्लोबल वार्मिंग,गंगा स्वच्छता,वृक्षारोपण थीम पर पेंटिंग बनाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 40 छात्रों ने प्रतिभाग किया। एक घंटे के निर्धारित समयावधि में छात्रों ने चार्ट पर पेंटिंग बनाकर परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया। वन क्षेत्राधिकारी नगर एसपी वर्मा ने बताया कि उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम, दो सदस्यीय टीम के साथ पेंटिंग का मूल्यांकन करेंगे। प्रथम तीन स्थान पर चयनित छात्रों को एक अक्टूबर को रोडवेज परिसर स्थित प्रदर्शनी में प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह,कुलदीप श्रीवास्...