संभल, मई 4 -- गायत्री शक्तिपीठ बबराला के तत्वावधान में राजघाट गंगा घाट पर स्वच्छताा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने लोगों को गंगा को साफ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। गायत्री शक्तिपीठ बबराला की ओर से रविवार को राजघाट गंगा घाट पर गंगा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। रैली में बच्चे स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली के बाद में सभी लोगों ने संयुक्त रूप से गंगा घाट पर पड़ी गंदगी को एकत्र कर गड्ढे में दबाया। जिला समन्वय महेश पाल ने कहा कि गो, गायत्री, गंगा, गीता सभी का स्मरण रखें। जीवन में इनका विशेष महत्व है। गंगा मां सभी की पालनहार हैं। गंगा का जल सबको पवित्र करता है। राधेश्याम शर्मा ने कहा कि गायत्री पीठ सदस्यों द्वारा गंगा स्वच्छता ...