रिषिकेष, जून 23 -- गंगा स्वच्छता गोमुख कलश यात्रा मंगलवार को शुरू होगी। जिसके लिए सोमवार को धार्मिंक अनुष्ठान कर कलश पूजन किया गया। इस दौरान संतों ने मां गंगा में दुग्धाभिषेक कर अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों की आत्मशांति की प्रार्थना भी की। सोमवार को श्रीरामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर संस्कार योगशाला के संयुक्त तत्वावधान में त्रिवेणीघाट में धार्मिक अनुष्ठान किया गया। जिसमें 24 जून से शुरू होने वाली गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा के कलश का पूजन किया गया। गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि पांच दिवसीय यात्रा गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा का यह कलश हृषिकेश नारायण भरत मंदिर में रखा जाएगा। 24 जून को श्रीभरत मंदिर से गोमुख यात्रा प्रारंभ होगी। इस यात्रा में विभिन्न पडावों ...