भदोही, अक्टूबर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला गंगा समिति द्वारा मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय जोरई में किया गया। इसमें गंगा की स्वच्छता के प्रति सदैव गंभीर रहने का ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान गंगा समिति के लोगों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य आरती गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता के प्रति हर व्यक्ति को गंभीर रहने की जरूरत है। गंगा देश की एक तिहाई आबादी की जीवनधारा हैं। लेकिन अज्ञानता एवं जागरूकता के अभाव में निरंतर प्रदूषित हो रही हैं। यदि यहीं स्थिति बनी रही तो वह दिन दूर नहीं जब गंगा का अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा। इस मौके पर रुबीना परवीन, इंद्रमणि वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...