चतरा, जुलाई 29 -- चतरा, प्रतिनिधि। इग्नू अध्ययन केंद्र चतरा के द्वारा मंगलवार को गंगा स्मारक प्लस टू हाई स्कूल गिद्धौर में एक प्रमोशनल बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार सिंह ने इग्नू के समन्वयक सह प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार झा का स्वागत करते हुए छात्रों से परिचय करवाया। बैठक में डॉ. झा ने इग्नू की नामांकन प्रक्रिया, कोर्स संरचना और कैरियर विकल्पों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इग्नू विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है, जो भारत सहित 40 से अधिक देशों में संचालित होता है। इग्नू में 300 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं। समन्वयक ने प्लस टू के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट कोर्स और बीए, ब...