चतरा, मई 8 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के अंकित कुमार व सचिन कुमार पांडेय विजेता घोषित किया गया। अंडर 17 बालिका वर्ग के एकल स्तर के में कस्तूरबा विद्यालय के निकिता हंसा व पिंडारकोण के सुमित्रा कुमारी विजेता बनी। वहीं द्वारी के चांदनी कुमारी व गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के सुषमा कुमारी अपविजेता घोषित किया गया। इस प्रकार अंदर 17 बालक वर्ग के एकल स्तर में गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के रंजन कुमार दांगी को विजेता व द्वारी के पवन कुमार गुप्ता को उप विजेता घोषित किया गया। अंडर-19 बालक पर के एकल स्तर के प्रतियोगिता में द्वारी के प्रिंस कुमार विजेता व अबुल हसन उप विजेता घोषित किया गया। इस प्रकार अंडर-19 बालिका वर्ग एकल स्तर के प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय मंझगांवा के सलमा परवीन विजेता व गंगा स्मारक...