हापुड़, अक्टूबर 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। खादर में गंगा स्नान मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंगलवार सुबह मेला स्थल के पास गंगा किनारे मगरमच्छ दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को दी। हालांकि कुछ देर बाद मगरमच्छ नदी में चला गया। घाट संचालक डीपी निषाद ने बताया कि आगामी गंगा स्नान मेला करीब 20 दिन बाद शुरू होगा। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं ने घाटों के आसपास पड़ाव डालने की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह कुछ लोग गंगा किनारे टहल रहे थे। इस बीच उन्होंने किनारे पर रेत में एक मगरमच्छ देखा। कुछ लोगों ने इसकी फोटो भी खींच ली। करीब 10 मिनट तक मगरमच्छ तक वहां घूमता रहा और फिर नदी में चल गया। डीपी निषाद ने बताया कि संभवत: बारिश के बाद गंगा का जल स्तर बढ़ने से मगरमच्छ किनारे पर आ गया होगा। उन...