बिजनौर, नवम्बर 6 -- बिजनौर। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के समापन के बाद मेला क्षेत्र में चारों और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिला पंचायत के अनुसार शीघ्र ही व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा मेला क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाया जाएगा। श्रद्धालु अपने पीछे गंदगी के ढेर छोड़ गए हैं। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर विदुर कुटी के समीप आयोजित पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में आये लाखों श्रद्धालु गुरुवार सुबह तक अस्थाई रूप से बसी तंबू नगरी से वापस लौट गए। 5 दिन तक आयोजित इस विशाल मेले में जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचल के लाखों श्रद्धालु विदुर कुटी के समीप गंगा के तट पर पहुंचे थे। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान के बाद मेले का समापन हो गया। मेला समापन के बाद मुख्य गंगा स्नान घाट के साथ-साथ मेला क्षेत्र में अब चार...